Sexual Treatment
1.Male Infertility(पुरुष बांझपन) :-

जब पुरुष एक साल या उससे अधिक समय तक यौन संबंध बनाने के बाद भी महिला को गर्भधारण करने में असफल होता है तो उसे पुरुष बांझपन कहा जाता है।
Infertility के कारण:
- आनुवंशिक असामान्यताएं
- कम शुक्राणु / शुक्राणुओं की कमी
- तनाव
- मोटापा
- शराब पीना (alcohol abuse)
- संक्रमण
- जन्मजात असामान्यताएं
- खराब जीवनशैली
Infertility के लक्षण :
- सामान्य रूप से स्पर्म की संख्या कम होना |
- यौन इच्छा में कमी आना |
- आसामान्य रूप से छाती का बढ़ना यानी गाइनेकोमैस्टिया होना |
- वृषण यानी टेस्टिस में दर्द और सूजन की शिकायत होना |
- स्खलन में कठिनाई |
- चेहरे और शरीर पर बालों का कम होना |
- बार-बार सांस से संबंधित संक्रमण होना |
- अंडकोष के आसपास के हिस्से में गांठ होना |
2.Erectile Dysfunction (शीघ्रपतन या ध्वजभंग)

यौन संबंध बनाते समय इरेक्शन न होने की वजह से पेनिट्रेशन में दिक्कत आने की समस्या को (Erectile Dysfunction) शीघ्रपतन या ध्वजभंग कहते हैं।
इरेक्टाइल डिसफंक्शन को स्तंभन दोष या नपुंसकता भी कहते हैं।
कारण:
- हार्मोनल विकार
- तनाव/Depression
- रक्त परिसंचरण संबंधित समस्याएं
- सर्जरी/Surgery
- शराब का सेवन/Alcohol abuse
- आघात/चोट
लक्षण :
- इरेक्शन होने में समस्या होना
- बहुत कम समय के लिए इरेक्शन होना
- यौन की इच्छा में कमी आना
3.Premature ejaculation :

समय से पहले वीर्य का स्खलित हो जाना शीघ्रपतन है।
कारण:
- शरीर में यौन हार्मोन्स (Testerone harmone) का असामान्य (Imbalance) होना
- मानसिक तनाव
- मूत्रमार्ग (Urinary bladder) या प्रोस्टेट ग्रन्थि (Prostate Gland) में संक्रमण होना।
- सर्जरी या मानसिक अघात (mental trauma) के कारण शीघ्रपतन की समस्या हो जाती है
- अनुवांशिक समस्या
- नशीले पदार्थों का सेवन
- हार्मोनल असंतुलन
लक्षण :
- शीघ्रपतन उत्तेजना के कुछ सेकेण्ड या मिनट के भीतर हो जाता है।
- इण्टरकोर्स आरम्भ होने के 60 सेकेण्ड के अन्दर पुरुष का वीर्यपतन हो जाए, तो शीघ्रपतन की समस्या समझना चाहिए।
- यौन उत्तेजना कम होना |
4.Oligospermia(अल्प शुक्राणुता ):

Oligospermia या low sperm count एक ऐसी स्थिति है जिसमें वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या सामान्य सीमा से कम होती है।
कारण:
- वैरिकोसेले(varicocele)
- संक्रमण (Infection)
- स्खलन की समस्या
- हार्मोनल असंतुलन
- विकिरण(radiations)
- मानसिक तनाव
- मोटापा
- नशीली पदार्थों का सेवन
- पर्यावरणीय कारक
लक्षण :
कुछ पुरुषों के लिए Oligospermia के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते हैं।
यह स्थिति तभी सामने आती है जब वे गर्भधारण न कर पाने के कारणों का पता लगाने लगता हैं।
लेकिन कुछ मामलों में कुछ लख हैं।:
- अंडकोष के क्षेत्रों में दर्द, सूजन या गांठ
- कुछ को संक्रमण के कारण पेशाब करते समय दर्द का भी सामना करना पड़ता है।
- गाढ़ा स्राव
- चेहरे और शरीर के बालों का कम होना या अन्य संकेत जो हार्मोनल असंतुलन का संकेत देते हैं।…..
आयुर्वेदिक दवाइयां:
- अश्वगंधा चूर्ण
- गोक्षुर चूर्ण
- शतावरी चूर्ण
- श्वेत मुशली चूर्ण
- शिलाजीत
- कपिकछु चूर्ण
- अश्वगंधा घृतम
- च्यवनप्राश
- दशमूलारिष्ट
आयुर्वेदिक उपचार:
- रसायन प्रयोग
- वाजीकरण प्रयोग
- अभ्यंग(अश्वगंधा तैल)
- शिरोधारा (to relieve stress)
About Us
Dr Lokesh Ayurveda is one of the most experienced and medical expertise with a best team of over a span of about 15 years. we treat a numerous diseases and cure them with over a perfection.